गुरुवार, अप्रैल 12, 2007

करनूल में एक व्यक्ती बस ले कर भागा


करनूल में एक बन्दा, रजब अली, बस-चालक की नौकरी न मिलने पर, अपनी कार्य-कुशलता सिद्ध करने के लिए, बुधवार, ११ अप्रैल को प्रातः ६ बजे, बस-अड्डे से एक यात्रियों से भरी बस ले कर भागा ।

उस बस के चालक ने, बस के न दिखने पर, RTC अधिकारियों को तथा पुलीस को सूचित किया ।
बस वहॉं से तीस किलोमीटर पर मिली ।
रजब अली को हिरासत में ले लिया गया । पिछले दो वर्षों में बस की चोरी का यह तीसरा मामला है ।

शनिवार, अप्रैल 07, 2007

रवी शास्त्री - भारतीय क्रिकेट टीम के नए कौच ?


कल - ६ अप्रैल को हुइ BCCI की बैठक में रवी शास्त्री को अगले माह बांगलादेश जा रही भारतीय क्रिकेट टीम का कोच cum प्रबंधक नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया ।
ग्रेग चैपल ने अपना त्यागपत्र दे दिया है । परन्तु BCCI उन पर राष्टरीय क्रिकेट अकादमी के consultant की ज़िम्मेदारी ड़ालने का विचार कर रही है ।
राहुल द्राविड की कप्तानी पर सब ने अपना विश्वास जताया । लगता है कि वे कप्तान बने रहेंगे । यह अच्छी बात है । "The Wall" का फ़ार्म कप्तानी के बोझ के नीचे दबा नहीं और उनका प्रदर्शन consistently ठीक रहा है । लगता है कि इस बार कप्तान को पहले से ज़्यादा अधिकार प्राप्त होंगे ।
इस बैठक में भारतीय ठीम के कइ पूर्व कप्तान मौजूद थे - जैसे कपिल, गावस्कर, श्रीकान्त, चन्दू बोर्डे, पतौडी, इत्यादी ।

बुधवार, अप्रैल 04, 2007

ग्रेग चैपल के अनुसार .......


आज कल समाचार पत्रों में यह खबर प्रचलित है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच श्रीमान ग्रेग चैपल के अनुसार, टीम के वरिष्ट सदस्यों का आचरण किसी माफ़िया कि तरह हो गया है । ये सदस्य नए खिलाडियों पर अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश में हैं ।
ये लोग एकजुट हो कर कप्तान राहुल द्राविड के काम में बाधा डाल रहे हैं ।
विश्व कप २००७ में भारत के खराब प्रदर्शन का कारण भी यही है ।
मज़े की बात तो यह है कि यह सब कुछ श्रीमान चैपल ने स्वयं नहीं कहा है अपितु मीडिया को यह समाचार "विश्वस्त सूत्रों" से प्राप्त हुआ है ।
इस बात से सचिन तेंदुल्कर बडे नाराज़ हैं । उनके अनुसार उन्हों ने भारतीय क्रिकेट को १७ वर्षों तक अपने दिल-ओ-जान अर्पण किए हैं । आज तक किसी कोच ने उनके आचरण पर कभी सवाल नहीं उठाया है ।

मंगलवार, अप्रैल 03, 2007

Zee TV announces parallel cricket league!


Zee TV's founder Chairman Subhash Chandra has today announced the creation of a parallel cricket league at the domestic level.
The league will be floated with a corpus of Rs. 100 crore, and will offer top prize money of $ 1 million.
The league will consist of 6 teams of 14 players each. Each team will contain 4 international players and 2 players who are playing or have played cricket for India. The other eight players will be drawn from budding cricketers across the country.
Seems to be a brilliant idea.
Our domestic cricket needs to be strengthened, and this may just do the required strengthening.

StatCounter


View My Stats