श्रीमती तेजी बच्चन नहीं रहीं
आज प्रातः मुम्बई स्थित लीलावती अस्पताल में स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन की धर्म पत्नी तेजी बच्चन का निधन हो गया। वे पिछले एक वर्ष से वे अस्वस्थ थीं एवम् लीलावती में भर्ती थीं। वे ९३ वर्ष की थीं। इनका जन्म १९१४ में फैसलाबाद - पाकिस्तान में हुआ था।