skip to main |
skip to sidebar
जयपुर में बम-विस्फ़ोट
प्रात: ३ बजे मेरी नीन्द खुली तो टी वी चल रहा था। पता चला कि कल शाम जयपुर में ९ बम - विस्फ़ोट हुए हैं। लगभग ६० लोगों के मरने की आशंका है। आतंकियों ने अलग - अलग स्थलों पर सैकिलों में बम फिट किए गए थे जो एक के बाद एक, क्रमबद्ध तरीके से फटने लगे। बेकसूर लोग मारे गए जिसमें हिन्दू - मुसलमान दोनों संप्रदाय के लोग थे।
बम जब फटता है तो ये नहीं देखता कि सामने हिन्दू है या मुसलमान, कितने लोग मरे, कितने लोग घायल हुए। छोटे - छोटे मासूम बच्चे मारे गए। कहा जा रहा है कि सरकार को नवम्बर में ही खुफिया एजेंसियों से यह खबर मिल गई थी कि आतंकी जयपुर में कोई कारनामा अनजाम देने वाले हैं। पर सरकार सोती रही और अब दोनों सरकारें एक दूसरे के सर पर ज़िम्मेदार मढ रही हैं।