शनिवार, नवंबर 29, 2008

आतंक का अन्त



पिछले तीन दिवस से मुम्बई आतंक के घेरे में जकड़ी हुई थी। पिछले तीन दिवस से सुरक्षा बल मुम्बई को आतंक से मुक्त कराने में लगे थे। ओबेरॉय तथा नारीमन हाउज़ में छिपे आतंकियों को तो कल ही मार डाला गया था। आज ताज को भी आतंकियों से मुक्त कराया गया। ताज की मुक्ति के अभियान को "Operation Black Tornado" नाम दिया गया था। पता चला है कि कुल दस आतंकी भारत समुद्र के रास्ते आए थे। उन दस आतंकियों में से नौ को मौत के घाट उतार दिया गया एवम एक को ज़िन्दा पकड़ लिया गया है। जीवित आतंकी से षडयंत्र का परदाफ़ाश होने की संभावना है। सरकारी विज्ञप्ती के अनुसार लगभग २०० व्यक्ति मारे गए हैं जिसमें २० विदेशी यात्री भी हैं। एक अनुमान के अनुसार लगभग ४००० करोड़ का नुकसान मुम्बई को पिछले तीन दिवस में उठाना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

StatCounter


View My Stats