गुरुवार, सितंबर 03, 2009

वाइ एस राजशेखर रेड्डी का निधन


कल से लापता मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी का हेलिकॉप्टर आज प्रातः ढ़ूँढ़ लिया गया।मुख्यमंत्री के साथ यात्रा करने वाले उनके चार अन्य अनुचरों के शव कर्नूल से ७० किलोमीटर दृर नल्लमल्ला जंगलों से निकाले गए। पाँचों शवों को पहले कर्नूल फिर दोपहर कोहैदराबाद लाया गया। कल प्रातः बज के ३५ मिनिट से उनका चॉपर लापता था।
१९४९ मे जन्मे वाइ एस, पिछले साड़े पाँच वर्षों से आँध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री रहे। काँग्रेस के लिएयह एक भारी झटका है। राज्य के वित्त मंत्री रोशय्या को मुख्य मंत्री नियुक्त किया गया है।परन्तु वाइ एस के सुपुत्र वाइ एस जगन को मुख्य मंत्री बनाने की मुहीम जारी है।
मनुष्य को कभी घमण्ड नहीं करना चाहिए। सितम्बर के " हिन्दू" के अनुसार वाइ एस नेकहा -
"the main Opposition, Telugu Desam Party, would be wound up in the days to come .... " अर्थात आने वाले कुछ दिनों मे मुख्य विपक्ष दल - तेलुगू देशम समाप्त हो जाएगी।ऐसाकहने के दो दिन के अन्दर ही स्वयं वाइ एस परलोक सिधार गए। परमात्मा उनकी आत्मा कोशान्ती प्रदान करें

कोई टिप्पणी नहीं:

StatCounter


View My Stats