रविवार, जनवरी 20, 2008

वादा तेरा वादा ---





'दुशमन' का यह गीत किशोर कुमार के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से हैराजेश खन्ना पर फिल्माया गया यह गीत सदाबहार हैजब भी इसे सुनता हूँ तो मन में एक मस्ती छा जाती है



वाह, वाह, वाह, वाह, वाह, वाह, वाह, ........... मज़ा गया

शनिवार, जनवरी 19, 2008


पर्थ में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ७२ रन की जीत



भारत ने पर्थ में अॉस्ट्रेलिया को इस सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच में ७२ रन से हराया। पिछला टेस्ट मैच जो सिडनी में खेला गया था, अम्पायारों के गलत फैसलों के लिये याद रखा जाएगा।
इस मैच में भारत के गेंदबाज़ों ने अॉस्ट्रेलिया के गेन्दबाज़ों पर हमेशा दबाव बनाये रखा। दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने स्विंग बोलिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। रिकी पॉन्टिंग को लगातार परेशान किया और अपने ८ वें ओवर में रिकी को आउट करने में कामियाब हुआ।
यह दूसरी बार है जब भारत ने अॉस्ट्रेलिया का लगातार १७ टेस्ट मैच जीतने का सपना दूसरी बार भी पूरा होने नहीं दिया।

शाम ढले खिड़की तले



स्वर्गीय भगवान एवम गीता बाली द्वारा अभिनित यह गीत चितलकर एवम लता मंगेशकर के स्वरों में हैभगवान की अदाकारी का जवाब नहींगीता बाली कितनी सुन्दर लग रही हैअलबेला फिल्म के अन्य गीत भी एक-से-बड़कर-एक हैं

मंगलवार, जनवरी 15, 2008

लपक झपक तू आ रे बदरवा



मन्ना डे का एक और जादुई गीत, फिल्म बूटपॉलिश सेडेविड की मनमोहक कलाकारी का एक उत्कृष्ट उदाहरणयह देख कर आप जान जाएँगे कि मन्न डे मेरे पसंदीदा गायक क्यों हैंसंगीतकार शंकर जयकिशन एवम गीतकार शैलेन्द्र की लोकप्रीय जोडी का एक और करिश्मा




सोमवार, जनवरी 14, 2008

सुर ना सजे .....




संगीत सम्राट मन्ना डे के सुमधुर स्वर में यह अद्भुत रचना, "बसंत बहार" से है। ज़रा इसके प्रारम्भ में जो आलाप है, उसे सुनिये, यह मन्ना डे की गायकी का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह आलाप मन को झकझोड कर रख देता है। आँखों से बरबस ही अश्रु-धार प्रवािहत होने लगती है। यह गीत इतना उत्तम है कि किसी को भी मंत्र मुग्ध कर देता है। यह गीत सीधे आत्मा को गदगद करने में सक्षम है।
मन्र डे की आवाज़ में जो एक कम्पन है वह इस गीत की जान है एवम् मन में करुणा का भाव उत्पन्न करती है। इस प्रकार के गीतों को गाने में मन्ना डे का कोई सानी नहीं।



Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

रविवार, जनवरी 13, 2008

जेहाले मिस्कीं



ग़ुलामी का यह गीत मेरे पसन्दीदा गीतों में से एक हैगुलज़ार के बोल एवम लक्ष्मीकान्त - प्यारेलाल के संगीत का जादू, यह रहा, सुनिए --

Get this widget | Track details | eSnips Social DNA



इसकी पहली दो पंक्तियाँ अमीर खुसरो द्वारा रचित हैं

शनिवार, जनवरी 12, 2008


एड्मण्ड हिलरी नहीं रहे

सर एड्मणड हिलरी, माउंट एवरेस्ट के विजेता, की८८ वर्ष की आयू में न्यू ज़ीलैण्ड के नगर वेलिंगटन में शुक्रवार, ११ जनवरी, २००८ को हृदयगती रुक जाने से मृत्यू हो गईइन्हों ने तेन्ज़िन्ग नॉरगे के साथ २९ मई, १९५३ को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी

StatCounter


View My Stats