skip to main |
skip to sidebar
सो रही है सरकार - कल बेंगलूरु आज अहमदाबाद
अभी देश बेंगलूरु में हुए बम धमाकों के सदमे से उभरा ही नहीं था, कि अभी-अभी ख़बर मिली है किअहमदाबाद में अलग-अलग स्थलों पर सोलह बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में साइकिलों का प्रयोगकिया गया है। १० लोगों के मरने की पुश्टी की गई है ।
दोनों घटनाओं में समानता यह है कि यह धमाके low intensity blasts हैं । इन धमाकों का प्रयोजनज़्यादा क्षति पहुँचाने का नहीं अपितु आतंक फैलाने का प्रतीत होता है ।
अभी कुछ ही दिनों पहले राजस्थान में भी बम-विस्फोट हुए, उसके बाद कल बेंगलूरु में और आजअहमदाबाद में । तीनों ही राज्य - राजस्थान, कर्नाटक एवम् गुजरात भाजपा शासित हैं ।
तीन चार दिवस पहले यूपीए सरकार ने कारगिल दिवस मनाया, तब से ही यह विस्फोटों का सिलसिलाआरम्भ हुआ है ।
बेंगलूरु में बम-विस्फोट
सुचना तकनीकि की राजधानी बेंगलूरु में कल दोपहर १:४५ और २:१५ के मध्य सात अलग - अलग स्थलों पर आठ बम - धमाके हुए। इनमें अब तक एक व्यक्ती मरा एवम् आठ व्यक्ति घायल हुए हैं। इन धमाकों मे जेलेटिन की छड़ियों का प्रयोग किया गया है। इन के पीछे प्रतिबन्धित उग्रवादी संगठन सिमि के हाथ के होने की आशंका है।
दक्षिण भारत में हैदराबाद एवम् बेंगलूरू तीव्र गती से आतंकवाद के केन्द्र बनते जा रहे हैं। ये दोनों ही नगर सूचना प्रोद्योगिकी के केन्द्र हैं । बेंगलूरु में इस से पहले तीन और आतंकवादी घटनाएँ हो चुकी हैं - ९ जुलई २००० के दिन एक वैन में जिस में आतंकवादी विस्फोटक सामाग्री ले जा रहे थे, अपने आप ही विस्फोट होने से दोनों आतंकी मारे गए। तत्पश्चात वर्ष २००२ में ५ आतंकवादी मार ड़ाले गए । फिर २८ दिसम्बर २००५ को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सायंस पर आतंकी हमला, जिसमें आइ. आइ. टी. दिल्ली के एक प्रोफेसर मारे गए ।
Ubuntu Satisfaction
I have been fiddling with Ubuntu 8.04 on my Acer Aspire 5100 laptop for quite some time now. The experience has been very pleasant.
All the hardware has been detected out-of-box and is working properly. Graphics Card (ATI Radeon Xpress 1100) is detected o-o-b, but had to install the latest drivers from ATI, to get Compiz working properly.
No problems with sound, synaptic (touchpad), etc. Have even been able to get the special function-keys working. Even the multimedia keys on the extreme right are working (atleast in Gnome).
The multemedia card reader is also working by default.
The webcam is also working, though camorama still doesn't connect to /dev/video*. I am able to use the webcam in other applications like cheese and Skype. Cheese can be installed directly using apt-get.
The latest version of Gammu even detects my Sony Ericsson W700i, though it doesn't read contacts from the SIM card.
Sleep/hibernate functionality is available.
All said and done Ubuntu is working out to be a rock-solid distro, that is able to utilize the full potential of my laptop.