शनिवार, जुलाई 26, 2008

बेंगलूरु में बम-विस्फोट



सुचना तकनीकि की राजधानी बेंगलूरु में कल दोपहर १:४५ और २:१५ के मध्य सात अलग - अलग स्थलों पर आठ बम - धमाके हुए। इनमें अब तक एक व्यक्ती मरा एवम् आठ व्यक्ति घायल हुए हैं। इन धमाकों मे जेलेटिन की छड़ियों का प्रयोग किया गया है। इन के पीछे प्रतिबन्धित उग्रवादी संगठन सिमि के हाथ के होने की आशंका है।
दक्षिण भारत में हैदराबाद एवम् बेंगलूरू तीव्र गती से आतंकवाद के केन्द्र बनते जा रहे हैं। ये दोनों ही नगर सूचना प्रोद्योगिकी के केन्द्र हैं । बेंगलूरु में इस से पहले तीन और आतंकवादी घटनाएँ हो चुकी हैं - ९ जुलई २००० के दिन एक वैन में जिस में आतंकवादी विस्फोटक सामाग्री ले जा रहे थे, अपने आप ही विस्फोट होने से दोनों आतंकी मारे गए। तत्पश्चात वर्ष २००२ में ५ आतंकवादी मार ड़ाले गए । फिर २८ दिसम्बर २००५ को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सायंस पर आतंकी हमला, जिसमें आइ. आइ. टी. दिल्ली के एक प्रोफेसर मारे गए ।



कोई टिप्पणी नहीं:

StatCounter


View My Stats