शनिवार, जुलाई 26, 2008

सो रही है सरकार - कल बेंगलूरु आज अहमदाबाद



अभी देश बेंगलूरु में हुए बम धमाकों के सदमे से उभरा ही नहीं था, कि अभी-अभी ख़बर मिली है किअहमदाबाद में अलग-अलग स्थलों पर सोलह बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में साइकिलों का प्रयोगकिया गया है। १० लोगों के मरने की पुश्टी की गई है
दोनों घटनाओं में समानता यह है कि यह धमाके low intensity blasts हैं इन धमाकों का प्रयोजनज़्यादा क्षति पहुँचाने का नहीं अपितु आतंक फैलाने का प्रतीत होता है
अभी कुछ ही दिनों पहले राजस्थान में भी बम-विस्फोट हुए, उसके बाद कल बेंगलूरु में और आजअहमदाबाद में तीनों ही राज्य - राजस्थान, कर्नाटक एवम् गुजरात भाजपा शासित हैं
तीन चार दिवस पहले यूपीए सरकार ने कारगिल दिवस मनाया, तब से ही यह विस्फोटों का सिलसिलाआरम्भ हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

StatCounter


View My Stats