skip to main |
skip to sidebar
सो रही है सरकार - कल बेंगलूरु आज अहमदाबाद
अभी देश बेंगलूरु में हुए बम धमाकों के सदमे से उभरा ही नहीं था, कि अभी-अभी ख़बर मिली है किअहमदाबाद में अलग-अलग स्थलों पर सोलह बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में साइकिलों का प्रयोगकिया गया है। १० लोगों के मरने की पुश्टी की गई है ।
दोनों घटनाओं में समानता यह है कि यह धमाके low intensity blasts हैं । इन धमाकों का प्रयोजनज़्यादा क्षति पहुँचाने का नहीं अपितु आतंक फैलाने का प्रतीत होता है ।
अभी कुछ ही दिनों पहले राजस्थान में भी बम-विस्फोट हुए, उसके बाद कल बेंगलूरु में और आजअहमदाबाद में । तीनों ही राज्य - राजस्थान, कर्नाटक एवम् गुजरात भाजपा शासित हैं ।
तीन चार दिवस पहले यूपीए सरकार ने कारगिल दिवस मनाया, तब से ही यह विस्फोटों का सिलसिलाआरम्भ हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें