बुधवार, अगस्त 20, 2008

भारत को बीजिंग ओलिम्पिक्स में एक और पदक



बीजिंग ओलिम्पिक्स में आज का दिन भारत के लिए बहुत ही शुभ सिद्ध हुआ । भारत के पहलवान सुशील कुमार ने कुश्ती के ६६ किलो के वर्ग में काँस्य पदक जीता । अब कुल मिला कर भारत ने इन ओलिम्पिक गेम्स में दो पदक अर्जित कर लिए हैं । इतना ही नहीं अपितु बॉक्सर विजेन्द्र कुमार ने ईक्वाडोर के कार्लोस गोंगोरा को हरा सेमी-फाइनल्स में प्रवेश कर भारत के लिए एक और पदक निश्चित कर लिया है ।
भारत ने अब तक कभी भी ओलिम्पिक खेलों में तीन पदक नहीं हासिल किए हैं । इस से पहले १९५२ के हेल्सिंकी खेलों में भारत ने दो पदक लिए थे - हॉकी में स्वर्ण तथा पहलवान के. डी. यादव ने कुश्ती में काँस्य पदक लिया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

StatCounter


View My Stats