skip to main |
skip to sidebar
अभिनव बिन्द्रा ने बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में आज इतिहास रचा
अभिनव बिन्द्रा ने ओलिम्पिक खेलों में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता है । बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की निशानेबाज़ी की १० मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में कुल १०.५ अंक अर्जित कर स्वर्णपदक पर अपना कब्ज़ा जमाया । इस प्रकार भारत ने बीजिंग खेलों में आज अपना ख़ाता खोला ।
ओलिंपिक खेलों के इतिहास में भारत का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है । भारत जो कि हॉकी में अब तकआठ स्वर्ण पदक जीत चुका है, व्यक्तिगत स्वर्ण पदक से अब तक वंचित रहा है । इस से पहले हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन २००४ में एथेंस में हुए खेलों में राज्यवर्धन सिंह का रजत पदक रहा है । वर्ष २००० में भार उत्तोलक कर्णम महेश्वरी ने, १९९६ में टेनिस खिलाडी लियैन्डर पायस ने तथा १९५२ में कुशती स्पर्धा में खसबा जाधव ने कांस्य पदक जीता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें