शनिवार, अगस्त 09, 2008

हैदराबाद में वर्षा का प्रकोप



हैदराबाद में कल रात्रि से वर्षा का प्रकोप जारी है वैसे तो पिछले एक सप्ताह से आकाश मेघाच्छादित है एवमरह रह कर बारिश हो रही है, पर कल शाम से तो बडी ज़ोरों की वर्षा हो रही है शाम साड़े आठ से एक घंटेतक मूसलाधार वर्षा होती राही - एक घंटे में लगभग सें. मी. लोकल समाचार चैनल्स से पता चला किहुसैन सागर भर चुका है एवम निचले इलाक़ों में बाड़ की चेतावनी दे दी गई है


रात भर बारिश होती रही प्रतः उठे तो देखा कि वरूण देवता अभी भी काम पर लगे हुए हैं दिन भर झड़ीलगी रही नगर के कई निचले इलाकों में पानी भर आया है पता चला कि कल शाम दिलशुक नगर, पंजागुट्टा, ख़ैरताबाद, इत्यादी क्षेत्रों में घंटों लम्बे ट्रॉफ़िक जैम थे सारे राज्य में वर्षा का कहर कल भी रहेगाऐसी संभावना है


नगर के आस पार जितने भी तालाब एवम जलाशय हैं, सारे के सारे भर गए हैं
ऐसा लगता है कि कमसे कमराज्य पर छाया बिजली का संकट टल जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

StatCounter


View My Stats