बुधवार, सितंबर 10, 2008

लार्ज हैड्रॉन कोलैडर



आज, १० सितम्बर, २००८ को भारतीय समय के अनुसार १२ बज कर ३० मिनिट पर जिनिवा के समीप, भूतल से लगभग १०० फुट नीचे,
लार्ज हैड्रॉन कोलैडर प्रारम्भ किया गया यह एक २३ किलोमीटर की परिधी का छल्ला नुमा पार्टिकल एक्सेलरेटर (Particle Accelerator) है, जिसमें वैज्ञानिक 'God Particle' अर्थात हिग्ग्स बोसॉन को खोज रहे हैं इस सुरंग के अन्दर दो विपरीत दिशा में बड़ रही टेरा इलेक्ट्रॉन वोल्ट की प्रोटॉन बीम्स आपस में टकराएँगी इस से बिग बैंग के समय जैसी परिस्थिती उत्पन्न होगी इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य भौतिक शास्त्र के स्टैंडर्ड मॉडल की सीमाओं का एवम् वैधता की जाँच करना है आज पहली प्रोटॉन धारा इस कोलैडर में प्रवाहित की गई है दो प्रोटॉन धाराओं की टक्कर दो महीनों के बाद की जाएगी

इस परियोजना में आठ हज़ार भौतिक वैज्ञानिक काम कर रहे हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रह्माड की उत्पत्ती से जुड़े कई राहस्यों का परदा - फ़ाश इस परीक्षण के परिणामों के गहन अध्ययन के बाद होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

StatCounter


View My Stats