skip to main |
skip to sidebar
बेंगलूरु, अहमदाबाद और अब - दिल्ली
कल शाम दिल्ली में पाँच बम-विस्फोट हुए जिसमें अब तक ३० लोगों की मृत्यू हुई है और लगभग ८०लोग घायल हुए हैं । यह विस्फोट, करौल बाग़, Connaught Place, बाराखंबा रोड तथा ग्रेटर कैलाश - १ में एम् - ब्लॉक मार्केट में हुए हैं । ग्रेटर कैलाश में दो धामाके हुए । इंडियन मुजाहिदीन ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि ऑपरेशन BAD (Bengaluru, Ahmedabad और अब Delhi) पूरा हुआ । पहला धमाका ६ बज कर १० मिनिट पर करौल बाग़ में गफ्फ़ार मार्केट में हुआ और फिर ३५मिनिट के अन्दर ४ और स्थलों पर धमाके हुए ।
हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत और बेंगलूरु जैसे महानगरों पर से हो कर आतंक की काली छाया अब पता नहीं किस दिशा में अग्रसर है । सरकार मूक - दर्शक बनी हाथ पर हाथ धरे बैठी है । सत्ता के लोभी मंत्रिगण मगरमच्छ के आँसू बहा रहे है । कुम्भकर्ण की निद्रा से जागे हमारे गृह मंत्री परम आदरणीय श्री शिवराज पाटिल ने आतंकियों को चेतवनी दी है कि धमाकों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी । जिस अफ़ज़ल गुरू ने संसद भवन पर हमला किया था उसे तो आज तक कोई सज़ा नहीं दी गई । उसे तो जेल में हिफ़ाज़त से रख कर खिला पिला कर तनदुरुस्त बनाया जा रहा है । आज तक एक भी आतंकवादी का बाल भी बाँका नहीं किया गया है । कितने बम - धमाके हुए, कितनों की जानें गई पर किसी भी आतंकी को सज़ा नहीं हुई है । इस लिए आतंकियों के हौसले बुलन्द हैं । वे बिना किसी रोक - टोक के जिधर चाहे उधर विस्फोट पर विस्फोट कर रहे हैं । और हमारी सरकार मगरमच्छ के आँसू बहाते नहीं थकती ।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें